खासी जुकाम बुखार की दवा खरीदने वालों के नाम  पते नोट करे फुटकर बिक्रेता  

सरकार ने कैशमेमो जरूर काटने और मोबाइल नंबर नोट करने को नही आदेश दिया।


प्रदेश के औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी श्री एकेडमी जैन ने कोवि '19 के संक्रमण को देखते हुए प्रदेशके समस्त जिलोंमैं बुखार जुकाम औल खासी से मिलते संक्रमण के आधार पर औषधि बितरण केन्द्रों से सीधै औषधि खरीदने बाले  व्यक्तियों के नाम सम्पर्क सुत्र  और पते की सूचना सीधे ई-लिन्क  के माध्यम से  रोज  परिवार कल्याण एवं  स्वास्थ्य विभाग को सीथे रोज भेजने के आदेश दिये है ।


कानपुर की जिला स्तरीय समिति ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सदस्य पदम मोहन मिश्र ने कहा किस काल को दवाओं  के पते ब मोबाइल नंबर सहित कैशमेमो काटने का आदेश देना  चाहिए ये  फरचून  की दुकानों तक से खुले आम  दवाइयाँ  बेचते है । कोई कार्यबाही नही होती।।


Popular posts
रावलपिंडी की सड़कों पर बैठे सैकड़ों परिवार भूख से जूझ रहे; लोगों ने इमरान सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सेना से मदद मांगी
केन्द्र सरकार द्वारा दी गयी राहत का लाभ बिद्युत दरों को कम करके आम उपभोक्ताओं तक शीघ्र इसका लाभ पहुचाये बिद्युत बितरण कंपनियों ,,,,,,,,,,,,,,,,,, 
Image
ग्रामीण क्षेत्र मे अन्त्योदय को 06 लीटर केरोसिन मिलेगा  
Image
15 अप्रैल से सभी राशनकार्ड धारको को प्रति यूनिट से मुफ्त 5 किलोग्राम चाबल