15 अप्रैल से सभी राशनकार्ड धारको को प्रति यूनिट से मुफ्त 5 किलोग्राम चाबल  

सरकार ने अवश्य सभी कार्डधारको को  प्रति यूनिट 5 किलोग्राम  चाबल निःशुल्क  बितरण करनः की जानकारी दी है। पहले सरकार की ओर से निःशुल्क गेहूँ देने को कहा गया  फिर  कहा गया कि आटा दिया  जायेगा। अवश्य गेहूँ कहा जा रहा है। अपने प्रदेश मे नागरिक भोजन मे गेहूँ को रोटी ज्यादा और चाबल कम खाते है।


जिलास्तरीय खाद्य सलाहकार समिति के सदस्य पदम मोहन मिश्र ने प्रदेश के खाद्य आयुक्त से कानपुर कानपुर देहात औरैया फरूखाबाद कन्नौज जालौन फतेहपुर उन्नाव आदि जिलों का गेहूँ आदि का कोटा बढ़ाने की माँग की है । चौथा सरकार  से अरहर की दाल भी शीघ्र कोटेदारो के माध्यम से   बितलण कहलाने का अनुरोध किया है ।


Popular posts
रावलपिंडी की सड़कों पर बैठे सैकड़ों परिवार भूख से जूझ रहे; लोगों ने इमरान सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सेना से मदद मांगी
केन्द्र सरकार द्वारा दी गयी राहत का लाभ बिद्युत दरों को कम करके आम उपभोक्ताओं तक शीघ्र इसका लाभ पहुचाये बिद्युत बितरण कंपनियों ,,,,,,,,,,,,,,,,,, 
Image
ग्रामीण क्षेत्र मे अन्त्योदय को 06 लीटर केरोसिन मिलेगा  
Image
खासी जुकाम बुखार की दवा खरीदने वालों के नाम  पते नोट करे फुटकर बिक्रेता