केन्द्र सरकार द्वारा दी गयी राहत का लाभ बिद्युत दरों को कम करके आम उपभोक्ताओं तक शीघ्र इसका लाभ पहुचाये बिद्युत बितरण कंपनियों ,,,,,,,,,,,,,,,,,, 

' भारत सरकार ने देश की बिजली  बितरण कंपनियों को राहत  देने के लिए बिभिन्न प्रकार के  राहत और लिक्विडिटी प्रदान की है बितरणकंपनियों  से लिए जाने बाले स्थायी शुल्क को  भी हटादिया है।  


अब इन कंपनियों की यह जुम्मेदारिया बनती है कि  वह  इस स्थायी शुल्क को हटाने का आदि का लाभ आम उपभोक्ताओं तक भी पहुँचाए  अब  इन बिद्युत सेवा प्रदाता कंपनियों कोबिभिन्न राहतो से लागत खर्चों मे भी कटौती होगो और कमी आयेगी ।


इसका लाभ आम उपभोक्ताओं को बिद्युत दरों मे बान्छित कमी करके  शीघ्र ही पहुँचाना होगा। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी ने मी इसका लाभ उपभोक्ताओ तक पहुँचाने की बात कही है वही केन्द्रीय उर्जा मंत्री श्री आर के सिंह  ने भी  ऐसा ही कहा है।


उपभोक्ता संरक्षण कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के सचिव पदम मोहन मिश्र ने उत्तरप्रदेश बिद्युत विनियामक आयीग की धीठ, प्रदेश के उर्जामंत्री, डिस्काम्स के प्रबंध निदेशको से अनुरोध किया है कि राहत मिलने के वाद  ऐसे कदमों पर निगाह रखे कि  इसका लाभ आम उपभोक्ताओं को  आने बाले  दिनों मे प्रत्यक्ष रूप से मिलने लगे।


Popular posts
खासी जुकाम बुखार की दवा खरीदने वालों के नाम  पते नोट करे फुटकर बिक्रेता  
रावलपिंडी की सड़कों पर बैठे सैकड़ों परिवार भूख से जूझ रहे; लोगों ने इमरान सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सेना से मदद मांगी
अब तक 59 हजार मौतें: ऑस्ट्रेलिया ने संक्रमण के पीछे चीनी मांस बाजार का हाथ बताया; चीन में मृतकों के लिए देशभर में 3 मिनट का मौन
Image
मध्य प्रदेश में आज 80 साल की महिला समेत 3 की मौत; राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक संक्रमित की जान गई
Image