मध्य प्रदेश में आज 80 साल की महिला समेत 3 की मौत; राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक संक्रमित की जान गई

देश में कोरोनावायरस की वजह से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को छह लोगों की मौत हुई। इनमें तीन सिर्फ मध्यप्रदेश से हैं। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 80 साल की महिला और 42 साल के व्यक्ति की जान चली गई। इससे पहले सुबह छिंदवाड़ा में 36 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई थी। इसके साथ राज्य में मौत का आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है। इससे पहले इंदौर में पांच, उज्जैन में दो और खरगोन में एक व्यक्ति की मौत हुई थी।


उधर, राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह 60 साल की महिला की कोरोना की वजह से मौत हो गई। वहीं, कर्नाटक में 75 साल के एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वह बागलकोट का रहने वाला था। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार सुबह मौत की जानकारी दी। पीड़ित कारोबारी था और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। उसके पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे परिवार की स्क्रीनिंग की गई, लेकिन सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया। इस मौत के साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा चार हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद में एक और कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में इस बीमारी से अब तक 10 लोग मारे जा चुके हैं।


महाराष्ट्र 2 अप्रैल को मारे गए व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 27 हो गया, क्योंकि अमरावती में 2 अप्रैल को 45 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई थी। शनिवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई। उधर देश के 6 राज्यों में शुक्रवार को 13 मौतें हुईं। इनमें गुजरात में दो, आंध्र प्रदेश में एक, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में दो, हिमाचल में एक और दिल्ली में दो मौतें शामिल हैं। इस तरह देश में अब तक 98 मौतें हो चुकी हैं।



दिल्ली के निगम बोध घाट पर कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।


संक्रमण से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें





















































































राज्यमौतें
महाराष्ट्र27
तेलंगाना 12
गुजरात10
मध्यप्रदेश

11


दिल्ली07
पश्चिम बंगाल06
राजस्थान04
कर्नाटक04
पंजाब 04
हिमाचल02
जम्मू-कश्मीर02
उत्तर प्रदेश02
केरल02
बिहार 01
तमिलनाडु01
हरियाणा01
चंडीगढ़01
आंध्र प्रदेश01
कुल98

किस राज्य में कब हुई संक्रमण से मौत




















































































































































































































































































































































































































































































तारीख


मौतेंराज्यउम्र
11 मार्च

पहली मौत



कर्नाटक



76 साल


13 मार्चदूसरी मौतदिल्ली68 साल (महिला)
17 मार्च

तीसरी मौत


महाराष्ट्र63 साल (महिला)
18 मार्चचौथी मौत

पंजाब


70 साल
21 मार्च5वीं मौत

महाराष्ट्र


63 साल
21 मार्च

6वीं मौत


बिहार38 साल
22 मार्च7वीं मौतगुजरात67 साल
23 मार्च

8वीं मौत


पश्चिम बंगाल

57 साल


23 मार्च

9वीं मौत


हिमाचल68 साल
24 मार्च10वीं मौतमहाराष्ट्र65 साल
25 मार्च11वीं मौततमिलनाडु54 साल
25 मार्च12वीं मौतमध्यप्रदेश65 साल (महिला)
25 मार्च13वीं मौतगुजरात85 साल (महिला)
26 मार्च14वीं मौत

जम्मू-कश्मीर


65 साल 
26 मार्च15वीं मौतमहाराष्ट्र

65 साल


26 मार्च16वीं मौत

कर्नाटक


75 साल (महिला)
26 मार्च17वीं मौतराजस्थान

73 साल


26 मार्च18वीं मौत

गुजरात


70 साल
26 मार्च19वीं मौतराजस्थान60 साल
26 मार्च20वीं मौतमध्यप्रदेश

65 साल


27 मार्च21वीं मौत

कर्नाटक


65 साल
27 मार्च22वीं मौतमहाराष्ट्र65 साल (महिला)
28 मार्च23वीं मौत

केरल


69 साल
28 मार्च24वीं मौतगुजरात46 साल
28 मार्च25वीं मौतमहाराष्ट्र85 साल
28 मार्च26वीं मौततेलंगाना75 साल
29 मार्च

27वीं मौत


जम्मू-कश्मीर62 साल
29 मार्च28वीं मौतगुजरात45 साल
29 मार्च29वीं मौत

महाराष्ट्र


40 साल (महिला)
29 मार्च30वीं मौतमहाराष्ट्र

45 साल


29 मार्च31वीं मौत

पंजाब


62 साल
30 मार्च32वीं मौतपश्चिम बंगाल54 साल (महिला)
30 मार्च33वीं मौतगुजरात45 साल (महिला)
30 मार्च34वीं मौतमहाराष्ट्र52 साल
30 मार्च35वीं मौतमध्यप्रदेश41 साल
30 मार्च36वीं मौतमहाराष्ट्र80 साल
30 मार्च37वीं मौतपंजाब55 साल (महिला)
30 मार्च38-42वीं मौत (6 मौतें‌) तेलंगाना-
31 मार्च43वीं मौतमध्यप्रदेश49 साल (महिला)
31 मार्च44वीं मौतकेरल68 साल
31 मार्च45वीं मौतचंडीगढ़65 साल
31 मार्च46वीं मौतपश्चिम बंगाल48 साल (महिला)
31 मार्च47वीं मौतमहाराष्ट्र50 साल
31 मार्च48वीं मौतमहाराष्ट्र75 साल
31 मार्च49वीं मौतमध्यप्रदेश
1 अप्रैल50वीं मौतमध्यप्रदेश65 साल
1 अप्रैल51वीं मौतउत्तरप्रदेश25 साल
1 अप्रैल52वीं मौतउत्तरप्रदेश72 साल
1 अप्रैल53- 56वीं मौत (4 मौतें)महाराष्ट्र56 साल
1 अप्रैल57 से 59वीं मौत (3 मौतें)तेलंगाना 
1 अप्रैल60-62वीं मौत (3 मौतें)पश्चिम बंगाल-
2 अप्रैल63वीं मौतपंजाब 62 साल
2 अप्रैल64वीं मौतहरियाणा67 साल
2 अप्रैल65वीं मौतराजस्थान 85 साल
2 अप्रैल66वीं मौतगुजरात52 साल
2 अप्रैल67वीं मौतमध्यप्रदेश65 साल (महिला)
2 अप्रैल68वीं मौतमध्यप्रदेश

56 साल


2 अप्रैल69 वीं मौतमहाराष्ट्र61 साल
2 अप्रैल70वीं मौतमहाराष्ट्र58 साल
2 अप्रैल71वीं मौतमहाराष्ट्र63 साल
2 अप्रैल72वीं मौतमहाराष्ट्र50 साल (महिला)
2 अप्रैल73वीं- 76वीं (4 मौतें)दिल्ली-
3 अप्रैल77वीं मौतगुजरात78 साल
3 अप्रैल78वीं मौतआंध्र प्रदेश55 साल
3 अप्रैल79-85वीं मौत (6 मौतें)महाराष्ट्र -
3 अप्रैल86वीं मौतगुजरात-
3 अप्रैल87-88वीं मौत (2 मौतें)तेलंगाना-
3 अप्रैल89वीं मौतहिमाचल70 साल (महिला)
3 अप्रैल90-91वीं मौत (2 मौतें)दिल्ली-
4 अप्रैल92वीं मौतकर्नाटक75 साल
4 अप्रैल93वीं मौतराजस्थान60 साल
4 अप्रैल94वीं मौतमध्यप्रदेश36 साल
4 अप्रैल95वीं मौतमहाराष्ट्र45 साल
4 अप्रैल96वीं मौतगुजरात-
4 अप्रैल97वीं मौतमध्यप्रदेश80 साल (महिला)
4 अप्रैल98वीं मौतमध्यप्रदेश42 साल

Popular posts
केन्द्र सरकार द्वारा दी गयी राहत का लाभ बिद्युत दरों को कम करके आम उपभोक्ताओं तक शीघ्र इसका लाभ पहुचाये बिद्युत बितरण कंपनियों ,,,,,,,,,,,,,,,,,, 
Image
खासी जुकाम बुखार की दवा खरीदने वालों के नाम  पते नोट करे फुटकर बिक्रेता  
रावलपिंडी की सड़कों पर बैठे सैकड़ों परिवार भूख से जूझ रहे; लोगों ने इमरान सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सेना से मदद मांगी
अब तक 59 हजार मौतें: ऑस्ट्रेलिया ने संक्रमण के पीछे चीनी मांस बाजार का हाथ बताया; चीन में मृतकों के लिए देशभर में 3 मिनट का मौन
Image