कानपुर, उत्पादो और वस्तुओं के मानकीकरण और मानक निर्धारित करने तथा वर्तमान युग मे इसका महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों को मानक चिन्हान्कित उत्पाद व वस्तुएँ ही खरीदने के प्रति जागरूक करते हुए जिला स्तरीय खाद्य सलहकार समिति के सदस्य पदममोहनमिश्र ने इसे एक अभियान के रूप मे निरनतर चलाने का आवाहन किया।
श्री मिश्र सतत मानक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तरगत स्थानीय ग्यान उद्यानइन्टर कालेज लोहिया नगर कालेज के सभागार मे उपभोक्ताओं छात्रों ब अभिवावको को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा वस्तुएँ षर मानक का चिन्ह सहो पहचानले नकली ब हूबहू उसके जेसी चिन्हान्कित वस्तुए भी बाजारों मे है जिनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाती है। अब तो सोने के जेवर आदि भी HALLMark किय जा रहे ओर केन्द्रीय सरकार इसे शीघ्र ही Mandate यानी compulsory करने जा रही है।
गुणता अनमोल है खर्चीली नही