आज संविधान दिवस है़ । चूंकि संविधान का वास्तविक निर्माता प्रारूप समिति की 6 सदस्यीय टीम थी इसलिए उस टीम को शत शत नमन । अंबेडकर जी ने तो पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर संविधान मे आरक्षण रूपी विष का रोपड़ किया है़ जिससे आज भी हिन्दू समाज टूटने की कगार पर पहुंच गया है क्योकि आरक्षण का लाभ जिन पात्रो को मिलना चाहिए था उनतक नही पहुचा चाटुकारे ने जमकर लाभ लिया योग्यता की अनदेखा हुई जिसके कारण योग्य बच्चे अपने अधिकार से वंचित हो गए इस कारण आए दिन डिप्रेशन के शिकार हो जाते है तो कोई कोई मर तक जाते है़ । इस समस्या के वैकल्पिक समाधान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आर्थिक आधार पर 10% का आरक्षण सामान्य जाति को लागू कर दिया है।
सार्थक दिवस