आज 27 नवंबर उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री, शरद पवार के पैर छूकर लिया आशीर्वाद।
मुंबई के ट्राइडेंट होटल में मंगलवार शाम को तीनों दलों के नेताओं ने बैठक की, जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही साफ हो गया है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
महाराष्ट्र शिवसेना एनसीपी कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की।तीनों दलों के नेताओं ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपी..कल 28 नवंबर को शाम 5:23 पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे.. शिवाजी पार्क में होगा शपथ ग्रहण समारोह। देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। उद्धव ठाकरे शिवसेना, एन.सी.पी. और कांग्रेस गठबंधन के नेता चुने गये। फ्लोर टेस्ट से पहले महाराष्ट्र सीएम के रूप में इस्तीफा दे चुके फडणवीस