बहराइच मे दूरसंचार उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम काआयोजन किया गया। केबिलटीवी एवं दूरसंचार उपभोक्ताओ को उनके अधिकारो की जानकारी ,शिकायत निवारण तंत्र,एपीलेट एथारिटी आदि के बारे मे जागरूकता हेतु भारतीयदूरसंचारधिनियम प्राधिकरण द्वारा बहराइच जिला मुख्यालय के एक होटल मे 14 नबम्वर को बिशाल और सफल आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या मे हर वर्ग के उपभोक्ताओ ने भारी उत्साह से भागीदारी कर जानकारियाँ प्राप्त को। इस अवसर पर सभी को आयोजकों द्वारा सभी को विस्तृत जानकारी हेतु एक एक 48 पृष्ठीय "दूरसंचार संबंधी उपभोक्ता सूचना-पुस्तिका" भी वितरित कीं गयी।
दूरसंचार उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम